Dehradun Police on High Alert After Delhi Car Blast, Intensive Checking Launched
दिल्ली में विस्फोट के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट
देहरादून, 10 नवंबर 2025 : दिल्ली में कार में हुए विस्फोट के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशों पर जनपदभर में हाई अलर्ट जारी करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
एसएसपी देहरादून स्वयं क्षेत्र में मौजूद रहकर व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचकर डॉग स्क्वाड और बीडीएस टीम द्वारा की जा रही जांच का जायजा लिया तथा सुरक्षा तैयारियों को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
जनपद की सीमाओं, आंतरिक मार्गों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मॉल और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर प्रत्येक वाहन और व्यक्ति की गहन चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है। डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता लगातार संवेदनशील स्थानों पर तलाशी अभियान चला रहा है।
एसएसपी के निर्देश पर जिले के अन्य राजपत्रित अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहकर चेकिंग अभियान की समीक्षा कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि एहतियातन यह अभियान जारी रहेगा और नागरिकों से सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।
