Elderly Woman Killed by Leopard in Pauri’s Koti Village | Panic in Region, Forest Team Deployed
पौड़ी, 20 नवंबर 2025 : पहाड़ों में मानव–वन्यजीव संघर्ष लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। खासकर गुलदार और भालू के बढ़ते हमलों ने ग्रामीण इलाकों में दहशत फैला दी है। ताजा घटना पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक के कोटी गांव की है, जहां गुरुवार सुबह घास लेने गई एक वृद्धा पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, 62 वर्षीय गिन्नी देवी रोज की तरह गांव के नज़दीकी जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने गई थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। घटना स्थल पर मौजूद महिलाओं ने शोर मचाया, जिसके बाद गुलदार वन क्षेत्र की ओर भाग गया। गंभीर रूप से घायल गिन्नी देवी को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गांव के पूर्व प्रधान जगमोहन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है, लेकिन वन विभाग की कार्रवाई पर्याप्त नहीं दिख रही। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द समाधान की मांग की है, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
इधर, पौड़ी रेंज के रेंजर दिनेशचंद्र नौटियाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर भेज दी गई है। इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।
पौड़ी में तीन माह में तीन को मार चुका है गुलदार
पौड़ी जिले में नरभक्षी गुलदार का आतंक लगातार बढ़ रहा है। सितंबर से अब तक गुलदार तीन लोगों को मौत के घाट उतार चुका है, जबकि छह से अधिक लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। हालात ऐसे हैं कि सूरज ढलने के बाद लोगों ने खुद ही गांवों में अघोषित कर्फ्यू लागू कर लिया है।
