Dreamers Edu Hub Achieves Milestone: Four Students Recommended from Single SSB Batch
देहरादून, 22 नवंबर 2025: रक्षा सेवाओं की तैयारी कराने वाले प्रतिष्ठित संस्थान Dreamers Edu Hub ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 29 सितंबर 2025 को शुरू हुए SSB बैच के चार छात्रों को अब तक विभिन्न बोर्डों से SSB Recommendation प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि किसी भी कोचिंग संस्थान के लिए उल्लेखनीय मानी जाती है।
गुरुवार, 21 नवंबर को बैच के छात्र Vansh को 5 AFSB गुवाहाटी से Recommendation मिला, जिससे Dreamers Edu Hub की उपलब्धियों में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया। इससे पहले इसी बैच के तीन और छात्रों— Jinisha (3 AFSB गांधीनगर), Sneha (4 AFSB वाराणसी) और Harkaran (1 AFSB देहरादून) —को भी चयन मिल चुका है।
संस्थापक श्री हरिओम चौधरी ने कहा कि यह सफलता साबित करती है कि सही मार्गदर्शन और सकारात्मक माहौल में मेहनत करने वाला हर छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। सह–संस्थापिका अंकिता तनेजा ने इसे छात्रों की निरंतरता और सीखने के जुनून का परिणाम बताया।
Dreamers Edu Hub में एक ही बैच से लगातार चार चयन होना संस्था की गुणवत्ता, अनुशासन और उच्चस्तरीय SSB प्रशिक्षण का प्रमाण माना जा रहा है। संस्था ने चारों चयनित छात्रों— Vansh, Jinisha, Sneha और Harkaran— को शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में और नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद जताई।
