IIT Roorkee to Boost Hi-Tech Health Research with Prana Platform Donation
रुड़की, 23 नवंबर 2025 : रुड़की में स्वास्थ्य अनुसंधान के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए अमेरिका की हेल्थ टेक स्टार्टअप कंपनी आरोग्यटेक ने संस्थान को अपना अत्याधुनिक स्वास्थ्य निगरानी मंच ‘प्राण प्लेटफॉर्म’ दान किया है। इसमें प्राण सेंसिंग डिवाइस के साथ दो विशेष सॉफ्टवेयर—प्राण कम्पेनियन और प्राण गाइड शामिल हैं, जो डिजिटल हेल्थ, मेडिकल टेक्नोलॉजी और एआई आधारित शोध को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेंगे।
यह दान हर्षा एच और हासू पी. शाह फैमिली फाउंडेशन द्वारा किया गया है। समाजसेवी तथा उद्यमी हासू पी. शाह ने कहा कि तकनीकी नवाचार और सामाजिक बदलाव उनके इस प्रयास की मूल प्रेरणा हैं। उन्होंने गर्व जताते हुए कहा कि आरोग्यटेक की युवा टीम वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
आरोग्यटेक के सह-संस्थापक व आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र अजय विक्रम सिंह ने इस पहल का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि यह योगदान अपने अल्मा मेटर के प्रति आभार व्यक्त करने का एक माध्यम है और इससे युवा शोधकर्ताओं को अत्याधुनिक हेल्थ इनोवेशन में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
स्मार्ट हेल्थ मॉनिटरिंग की उन्नत तकनीक
प्राण प्लेटफॉर्म एक ही सिस्टम पर स्मार्ट हेल्थ मॉनिटरिंग, व्यक्तिगत स्वास्थ्य सलाह और दूरस्थ चिकित्सा सहायता की सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इसे भविष्य के लिए इस तरह विकसित किया जा रहा है कि यह बिना सुई चुभोए ब्लड शुगर जांच, कैंसर की प्रारंभिक स्क्रीनिंग और जीनोमिक टेस्टिंग तक में उपयोगी हो सके।
संस्थान के निदेशक प्रो. के. के. पंत ने इसे स्वास्थ्य तकनीक में बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह प्लेटफॉर्म आईआईटी रुड़की के अनुसंधान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उप निदेशक प्रो. यू. पी. सिंह ने कहा कि यह मंच छात्रों, शोधकर्ताओं और अस्पताल इकाई को स्वास्थ्य नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
आईआईटी रुड़की को उम्मीद है कि इस आधुनिक तकनीक के साथ स्वास्थ्य अनुसंधान को नई गति मिलेगी और संस्थान हेल्थ टेक इनोवेशन का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा।
