Shri Mahant Indresh Hospital Performs Advanced Breast Cancer Reconstruction Surgery
देहरादून. 24 जनवरी 2026। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने स्तन कैंसर उपचार में एक नई उपलब्धि हासिल की है। उत्तराखंड में पहली बार मल्टी-सेंट्रिक्स ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर उसी के शरीर की मांसपेशियों और त्वचा से नया स्तन तैयार किया गया। यह जटिल सर्जरी वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. अजीत तिवारी के नेतृत्व में की गई।
करीब पाँच घंटे चली इस सर्जरी में टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन किया गया, जिसमें सिलिकॉन इम्प्लांट की जगह मरीज के अपने टिश्यू का उपयोग किया गया। इससे संक्रमण, इम्प्लांट फेलियर और भविष्य में दोबारा सर्जरी की आशंका काफी कम हो जाती है।
डॉ. अजीत तिवारी के अनुसार, इस तकनीक से स्तन अधिक प्राकृतिक दिखता है और मरीज को लंबे समय तक सुरक्षित व बेहतर परिणाम मिलते हैं। यह सर्जरी न केवल शारीरिक उपचार है, बल्कि महिला के आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को भी मजबूत करती है।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की यह सफलता उत्तराखंड में आधुनिक और उन्नत कैंसर उपचार की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
