Saiyam Baliyan Becomes Flying Officer in Indian Army, Honored at Dreamers EduHub
देहरादून, 26 जनवरी 2026। क्षेत्र के लिए यह गर्व और गौरव का क्षण है, जब यहां के होनहार युवा सैयम बालियान ने भारतीय सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जनपद और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर Dreamers EduHub में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सैयम बालियान ने अपनी लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी Dreamers EduHub से की थी। कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। उनकी सफलता से संस्थान सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
सम्मान समारोह में Dreamers EduHub के फाउंडर एवं सीईओ हरिओम चौधरी और सह-संस्थापिका अंकिता तनेजा ने सैयम बालियान और उनके माता-पिता को शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर माता-पिता को भी उनके उत्कृष्ट संस्कारों और मार्गदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मान दिया गया, जिनकी बदौलत सैयम ने यह उपलब्धि हासिल की।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान की ओर से सैयम बालियान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई और उन्हें प्रेरणादायक संदेश दिए गए। समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों के लिए यह क्षण बेहद प्रेरक रहा, जहां उन्होंने जाना कि लक्ष्य के प्रति समर्पण, अनुशासन और अथक मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।
Dreamers EduHub परिवार ने सैयम बालियान की इस सफलता को क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि आने वाली पीढ़ी को देशसेवा के लिए प्रोत्साहित करेगी। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के नारों के साथ हुआ।
