देहरादून : अरब सागर मेें उठ रही तेेज लहरों के बीच बिपरजाय तूफान आज शाम को गुजरात के तटों तक पहुंचेगा। इससे होने वाले नुकसान से बचने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इसका सीधा असर राजस्थान तक नजर आएगा। ऐसे में उत्तराखंंड में भी मौसम का मिजाज कुछ हद तक तल्ख रह सकता है।
देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज प्रदेश में तेज हवाएं चल सकती हैं। इनकी रफतार 40 से 50 किलोमीटर रहने का अनुमान है। इसके अलावा राज्य के कुछ हिस्सों में तेज बौछारें भी हो सकती हैं। इन परिस्थितियों के बीच विभाग ने प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।