देहरादून : कांवड़ मेले के शुभारंभ के साथ ही अन्य राज्यों से भारी संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेने हेतु देवभूमि उत्तराखंड पहुंच रहे है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत SDRF कार्मिकों को हरिद्वार, ऋषिकेश व नीलकंठ में संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। SDRF जवानों द्वारा अपनी कार्यकुशलता को सिद्ध करते हुए विभिन्न घाटों पर स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में आकर डूबने वाले अनेक कांवडियों का जीवन भी सुरक्षित किया गया है। इसी क्रम में अब महिला जवानों की तैनाती भी की गई है।
विगत कुछ दिनों से राज्य में महिला शिवभक्त भी भारी संख्या में पहुंच रही हैं। कांवड़ मेले में इन महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगम यात्रा के दृष्टिगत श्री #मणिकांतमिश्रा, कमांडेंट SDRF द्वारा अहम पहल की गई है। महोदय के निर्देशानुसार कांवड़ मेले में #SDRFउत्तराखण्ड_ पुलिस की विशेषज्ञ महिला कार्मिकों को संवेदनशील घाटों पर तैनात किया गया है। यह विशेषज्ञ महिला कार्मिक कुशल तैराक है जो महिला शिवभक्तों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में त्वरित रिस्पांस देने में दक्ष है। निश्चित ही इस पहल से सभी कांवड़िये देवभूमि से स्वर्णिम स्मृतियाँ लेकर जाएंगे।