टिहरी : टिहरी जिले में डोबरा चांठी मार्ग एक वाहन के खाई में गिरने सेे चालक की मौत हो गई।
घटना शुक्रवार की है। झील पुलिस चौकी को सूचना मिली कि एक वाहन खाई में गिरा है। इस पर एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर खाई में उतर राहत कार्य शुरू किया। शव को खाई से निकाल पुलिस के सुपर्द किया गया।
मृतक का विवरण:- आलोक थपलियाल उम्र 26 वर्ष S/O श्री खिलानंद थपलियाल निवासी ग्राम पलास डोगर, टिहरी गढ़वाल।