देहरादून : उत्तराखण्ड एसटीएफ ने नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। भारी मात्रा में भिन्न-भिन्न कंपनियों की करीब 25 लाख रुपए कीमत की नकली एंटीबायोटिक दवाइयां व नकली दवाइयां बनाने में प्रयोग किए जाने वाले 25 लाख रुपए से ज्यादा कीमती कच्चे माल की बड़ी खेप जब्त कर ली गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि काफी समय से हरिद्वार क्षेत्र में नकली दवाइयों के संबंध में सूचना प्राप्त हो रही थी। आज एसटीएफ को नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री के संबंध में पुख्ता जानकारी मिलने पर टीम को जनपद हरिद्वार भेजा गया । जिस पर एसटीएफ द्वारा ग्राम मतलबपुर में एक घर में स्थित फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए बड़ी संख्या में नकली दवा बनाने वाली मशीनें नकली रैपर कच्चा माल़ इत्यादि बरामद किए हैं।
थाना गंगनहर क्षेत्र में आरोपी अमित धीमान पुत्र सुरेश चंद्र निवासी मतलबपुर थाना गंगनहर को लगभग 25 लाख की नकली दवाओं के साथ गिरफतार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह दवाइयां कोरियर के माध्यम से अलग अलग राज्यों में भेजते हैं। छापे में बरामद नामी कंपनियों की दवा की कीमत 25 लाख से ज्यादा व कच्चे माल की कीमत भी लगभग 25 लाख से ज्यादा है।*
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1–अमित धीमान पुत्र सुरेश चंद्र निवासी मतलबपुर थाना गंगनहर,हरिद्वार।
बरामदगी का विवरण
18 लाख पैक्ड दवाइयां।
5 लाख खुली दवाइयां।
5 बड़ी मशीन।
20 कट्टे कच्चा माल।
5 बंडल प्रिंटेड दवाईयों के रैपर।