रुड़की: मंगलौर क्षेत्र में एक स्टील फैक्ट्री में आधी रात को हुए धमाके में 15 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुजफ्फरनगर पुलिस के सूचना देने पर स्थानीय प्रशासन हरकत में आया।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी गांव में गायत्री स्टील्स नाम से एक फैक्ट्री संचालित हो रही है। जिसमें सरिया बनाने का कार्य किया जाता है। बताया गया है कि बुधवार रात करीब 12:30 बजे फैक्ट्री में एक तेज धमाका हुआ। इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई।
सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ और फायर ब्रिगेड की टीम ने सुबह फैक्ट्री पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। इस संबध में मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी का कहना है कि मुज्जफरनगर कंट्रोल रूम से घटना की सूचना मिली थी।