गोपेश्वर : चमोली में बिरही के पास हुए भीषण हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।
घटना शुक्रवार पूर्वान्ह की है। एक बाइक पीपलकोटी से चमोली की और आ रही थी। टेम्पो ट्रैवलर को ओवरटेक करते वक्त यह हादसा हुआ।हादसे में बाइक सवार तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड दिया। इनमें से दो पुलिस के जवान बताए जा रहे हैंं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाने के साथ ही पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है।