देहरादूनः कल रात नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 130 लोेगों की मौत की खबर है, जबकि सैकडों घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप के ये झटके उत्तराखंड समेत दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पटना में भ्ी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल रहा और रिक्टर स्केल परद तीव्रता 6.4 दर्ज की गई।
उत्तर भारत के विभ्ान्न हिस्सों में देर रात करीब 11 बजे भूकंप के एक के बाद करीब तीन झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि करीब 40 सेकंड तक भूकंप आया है। लोग घरों से बाहर निकल आये। हालांकि किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के केंद्र नेपाल रहा। देर रात तक लोग घरों से बाहर ही रहे हैं।