देहरादून : एक शिकायती पत्र बाबत अभियुक्तगणों द्वारा षड्यंत्र कर वादी को भूमि विक्रय के नाम पर माया आडवाणी नामक फर्जी महिला को खड़ा कर मालसी राजपुर में एक बीघा जमीन की कूट रचित फर्जी रजिस्ट्री कराकर वादी के साथ लगभग 1,11, 49,000/- रुपये की धोखाधड़ी करना तथा पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय* को प्रेषित किया गया था। उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच *श्रीमान क्षेत्राधिकारी डालनवाला देहरादून महोदय* द्वारा संपादित की गई । जांचोपरांत श्रीमान क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय द्वारा श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा समुचित धाराओं में थाना राजपुर में अभियोग पंजीकृत किए जाने की संस्तुति की गई, तथा उच्चाधिकारीगणों के आदेशानुसार उक्त प्रकरण की जांच रिपोर्ट व वादी भोपाल सिंह नेगी पुत्र हरक सिंह नेगी निवासी जी 104 ऋषि विहार थाना वसंत विहार जिला देहरादून की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु.अ.सं. 01/ 2023 धारा 419,420,467,468,471 120बी, 506 भादवि चालानी थाना राजपुर जनपद देहरादून पंजीकृत हुआ था। अभियुक्ति विवेचना उपनिरीक्षक विनोद गोला द्वारा संपादित की जा रही है। थाना राजपुर पुलिस द्वारा विवेचना के पश्चात मामले का खुलासा करते हुए उपरोक्त मुकदमे से संबंधित अभियुक्तगण *(1) इस्लाम पुत्र अहमद अली निवासी महमूदपुर रहमतपुर रोड थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 45 वर्ष (2 )आशुतोष त्यागी पुत्र विनोद कुमार त्यागी निवासी A-13 सुभाष नगर थाना गंगनहर रुड़की हाल किरायेदार कृष्णा नगर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार उम्र 35 वर्ष (3) श्रीमती मनीषा उर्फ सुषमा त्यागी पत्नी विनोद कुमार त्यागी निवासी A-13 सुभाष नगर थाना गंगनहर हाल किरायेदार कृष्णा नगर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार उम्र 60 वर्ष* को गिरफ्तार किया गया, जिनको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गण में से मनीषा उर्फ सुषमा त्यागी ही वह महिला है, जिसने स्वयं को माया आडवाणी बताकर प्रश्नगत भूमि की रजिस्ट्री कराई थी। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तगणो को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार देहरादून भेजा गया।
I’ve been browsing online greater than three hours nowadays,
but I by no means found any fascinating article like yours.
It’s lovely value sufficient for me. Personally, if all site owners and bloggers made excellent content as you probably did,
the net shall be much more useful than ever before.
your words inspire me for better work