उत्तरकाशी : दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित पीसीएस (जे) परीक्षा 2022 में उत्तरकाशी के अनुभव बिजल्वाण ने अपने पहले ही प्रयास में 26 वां स्थान हासिल किया। क्लेट की प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर उन्होंने अपनी एलएलबी तथा एलएलएम की पढाई राष्टृीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ से की। इसी वर्ष नेट की प्रतियोगी परीक्षा को भी मेरिट के साथ पास किया । अनुभव अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा ,परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग व अपने शिक्षकों का मार्गदर्शन को देते हैं , तथा अपना प्रेरणाश्रोत अपने मामा सुधीर चंद्र नौटियाल ,निदेशक , उद्योग बिभाग उत्तराखंड को मानते हैं ।