रुद्रप्रयाग : श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने श्री केदारनाथ धाम, यात्रा मार्ग तथा जिले में अवस्थित समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों होटल, दुकान, ढाबों, रेहड़ी आदि में अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करने के लिए आदेश निर्गत किए गए हैं।
आदेश में जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जारी आदेशों का यात्रा मार्ग में कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ धाम में इस वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में यह अनुभव रहा है कि आवश्यक वस्तुओं के मूल्य से अधिक मूल्य वसूलने के संबंध में स्थानीय व्यापारियों एवं यात्रियों के मध्य विवाद की स्थिति उत्पन्न होने से जिला प्रशासन की छवि धूमिल होती है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ यात्रा वर्ष-2023 में उक्त स्थिति कदापि उत्पन्न न हो इसके लिए जनपद के सभी होटल, दुकान, ढाबों, रेहड़ी आदि पर अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए हैं।
Uttrakhand Char Dham : केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित होटल ढाबों को लगानी होगी रेट लिस्ट
Leave a comment
Leave a comment