रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में दो दिन से चला बारिश का दौर अब भी जारी है। पहाड से लेकर मैदान तक रुक रुक कर बारिश हो रही है। जबकि चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। सोमवार सुबह से केदारनाथ में बर्फ गिर रही हैै,वहीं निचले इलाके में बारिश का दौर चल रहा है। समूची केदारघाटी कोहरे के आगोश में है।
मौसम विभाग के अनुुसार मंगलवार और बुधवार को भ्ाी मौसम के मिजाज में किसी तरह के परिवर्तन की उम्मीद नहीं हृै। इन दो दिनों के लिए विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बारिश और अोोलावृष्टि के साथ ही तेज हवा चलने की भी आशंका है। हवा की रफतार 50 से 60 किलोमीटर तक हो सकती हैं।