देहरादून : चार धाम यात्रा के सुचारु संचालन के लिए उत्तराखंड सरकार ने तीन आइएएस अधिकारियों तैनाती की है। इनमें वीवीआर पुरुषोत्तम को केदारनाथ,,डॉ रंंजीत सिन्हा को बदरनाथ व हेमकुंड और सुरेंद्र नारायण पांडे को गंगोत्री के साथ ही यमुनोत्री की भ्ाी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। जारी आदेश के अनुसार ये अधिकारी प्रशासन के साथ ही शासन से भी समन्वय बनाएंगे।