देहरादून : लगातार बारिश और बर्फबारी के बीच कुबेर एवं भैरव ग्लेशियर के बीच हिमखंड टूटने से केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यात्रा मार्ग को खोलने के लिए अधिशासी अभियंता डी डी एम ए को अवगत करा दिया गया है । ग्लेशियर टूटने से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है । केदारनाथ दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को पहले ही पुलिस व प्रशासन द्वारा यात्रियों को जांह है वही सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए गए है। डी डी आर एफ व एस डी आर एफ की टीम यात्रियों की सुरक्षा हेतु यात्रा मार्ग के दोनो ओर तैनात है ।
गौरतलब है कि केदारनाथ धाम में लगातार हो रहेे हिमपात को देखते हुए याात्रियों को ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, फाटा और गौरीकुण्ड में रोका गया है।