देहरादून : मौसम का पूर्वानुमान सही साबित हुआ और पहाड से लेकर मैैदान तक बारिश का दौर जारी है, वही चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ धाम में लगातार हो रहेे हिमपात को देखते हुए याात्रियों को ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, फाटा और गौरीकुण्ड में रोका गया है।
कल के आये यात्रियों को दर्शन कराने के बाद वापस भेजा जा रहा है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक डॉ0 विशाखा भदाणे आज केदारनाथ धाम में ही मौजूद हैं। दोनों अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस महानिदेशक ने यात्रियों से अपील की कि कल की यात्रा के दृष्टिगत मौसम के अनुसार आज सांयकाल निर्णय लिया जायेगा। इस सम्बन्ध में हमारी एडवायजरी का इन्तजार करें।