कांकेर: अफसर अफसर है, आम आदमी से अलग। उनकी हनक और ठसक से पता चल जाता है कि वे खास हैं, कुछ भी कर सकते हैं। यही वजह है कि एक अफसर ने अपना मोबाइल ढूढने के लिए भरापूरा जलाशय खाली कर दिया। हालांकि इस अफसर को अब सस्पेंड कर दिया गया है।
घटना छत्तीसगढ़ के कांकेर की है। खाद़़य निरीक्षक राजेश विश्वास कांकेर जिले के पखांजुर में छुटटी मनाने गया था।इस बीच सेल्फी लेने के चक्कर में उसका कीमती मोबाइल जलाशय में गिर गया। मोबाइल की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। पहले स्थानीय लोगों की मदद सेे फोन तलाशने की कोशिश की, लेकिन नहीं मिल पाया। इस पर तीन दिन तक 30 हार्स पावर के दो डीजल पम्प से जलाशय खाली किया जाने लगा। वहां 15 फीट तक पानी भरा हुआ था। इसे लगभग खाली किया गया। फोन तो मिल गया, लेकिन तब तक करीदब 21 लाख लीीटर पानी बर्बाद हो चुका था। शिकायत मिलने पर सिंचाई विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और पानी निकालना बंद करवाया।