उत्तरकाशी : पुरोला में महापंचायत को लेकर टकराव के हालात बन गए हैं। यमुना घाटी हिंदू जागृति मंच ने महापंचायत का आह्वान किया है और समर्थकों ने पुरोला के लिए कूच भी कर दिया हैै। पुरोला में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस बीच पुलिस ने कार्यकर्ताओं के वाहनाेंं को रोक लिया, इस पर कार्यकर्ता पैदल ही पुरोला की ओर बढ रहे हैं।
सुुबह हिंदू जागृति मंच के कार्यकर्ता बडकोट और पुरोला में एकत्र हुए। यहां से उन्होंने पुरोला के लिए कूच किया । कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासन महापंचायत को रोकने के प्रयास कर रहा है, जो कि उचित नहींं है। उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी प्रदर्शन हुए हैं, वे शांतिपूर्ण तरीके से किए गए हैं। इसमें किसी भी समुदाय के लोगों को खरोंच तक नहीं आई है। इस बीच उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला पुरोला पहुंचे। अधिकारियों ने यहांां हालात का जायजा लिया। पुरोला को पुलिस छावनी में तब्दीदल किया गया है। यहां भारी संख्या पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।