देहरादून : क्रिप्टो करैन्सी में ऑनलाईन ट्रेडिंग कर लाभ कमाने व फ्लिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताकर यू ट्यूब चैनल्स को लाईक व सब्स्क्राईब करने के टास्क से लाभ कमाने का लालच देकर 13,11,900 रुपये धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर धारा 41 सी0आर0पी0सी0 के तहत कानूनी कार्यवाही की गयी ।
साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन में शिकायतकर्ता विक्रम कुमार पडाला जो कि मूकबाधिर है, ने शिकायत की है कि अज्ञात अभियुक्तो ने स्वंय को फ्लिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताकर यू ट्यूब चैनल्स को लाईक व सब्स्क्राईब करने का टास्क देकर लाभ कमाने की बात कही। उनसे भिन्न-भिन्न तिथियों में ऑनलाईन कुल 13,11,900/- रुपये धोखाधड़ी की। टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, तथा अभियुक्तो द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आया कि शिकायतकर्ता की धनराशि दिल्ली, जयपुर राजस्थान में स्थानान्तरित हुई है। इस पर टीम को राजस्थान भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
(1)संतोष कुमार मीणा पुत्र प्रभु नारायण मीणा निवासी बाढ़ धामसया तहसील बस्सी जिला जयपुर राजस्थान
(2)सुरेश कुमार मीणा पुत्र स्व0 हरसहाय मीणा निवासी ग्राम बगरिया तहसील चाकसू जिला जयपुर राजस्थान