अल्मोड़ा : अल्मोडा जिले में देर रात विश्वनाथ नदी से किशोर और किशोरी के शव बरामद हुए हैं। अभी यह साफ नहीं है कि मामला हादसे का है या कुछ और।
साेेमवार देर रात पुलिस को घटना की सूचना मिली। इस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रात्रि के घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शव बरामद कर लिए गए। दोनों अल्मोडा जिले के ग्राम बक के रहने वाले थे।
मृतकों का विवरण:-
1. आदित्य उम्र 16 वर्ष
2. भावना उम्र 17 वर्ष
उपरोक्त दोनों ग्राम- बक, अल्मोड़ा के निवासी है।