देहरादून : उत्तराखंड में मानसून के तेवर तल्ख बने हुए हैै। देहरादून में बुधवार को सुबह से शाम तक बारिश का दौर बना रहा। तेज बारिश के चलते शहर में सडकें तालाब में तब्दील हो गईं। 1966 के बाद यह पहला मौका है जब 24 घंटेे बारिश में इतनी बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार वर्ष 1966 में दून में 24 घंटे में 87 मिमी बारिश हुई थी। इसके बाद वर्ष 2013 में 24 घंटेे में 129 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। जबकि वर्ष 2021 में यह आंकडा 125 मिमी रहा। बुधवार को देहरादून में 133 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालांकि बीते एक सप्ताह में यह आंकडा 97 मिमी रहा, जबकि सामान्य तौर पर 82 मिमी बारिश होती है। वहीं प्रदेश में एक सप्ताह में 93 मिमी बारिश रिकार्ड की गई, जो कि सामान्य से 27 प्रतिशत अधिक है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में पिफलहाल बारिश से राहत के आसार कम हैं। आगामी पांच दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।