देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बारिश चरम पर है और आगामी 16 जुलाई तक इससेे राहत मिलनेे की संभावना भी कम ही है। मौसम विभाग ने 16 जुलाई तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। बीते एक सप्ताह पर गौर करें तो प्रदेश में सर्वाधिक बारिश हरिद्वार में रिकार्ड की गई। यहां सामान्य से 456 फीसद अधिक बारिश हुई , जबकि सबसे कम मेघ पिथौरागढ में बरसे यहां बारिश सामान्य से 27 फीसद कम रही।
देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में लगातार वर्षा का दौर जारी है। 24 घंटे के भीतर दून में हुई भारी वर्षा ने नर्या कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। बीते 56 साल के बाद दून में यह सर्वाधिक वर्षा है। सोमवार की रात से मंगलवार सुबह तक दून में 207 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि वर्ष 1966 में जुलाई में 24 घंटे में हुई 487 मिमी वर्षा आल टाइम रिकार्ड है। साप्ताहिक वर्षा को आंाकडों के आइने में देखें तो इस अवधि में प्रदेश मेें दोगुनी बारिश रिकार्ड की गई। उत्तराखंड में अब तक 177 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्यतौर पर यहां 92 मिमी बारिश होती है। इस तरह यह सामान्य से 92 फीसद अधिक है।
प्रदेश में 5 जुलाई से 12 जुलाई तक वर्षा की स्थिति
जिला वास्तविक सामान्य
अल्मोडा 146.4 58.6
बागेश्वर 110.2 58.6
चमोली 110.3 53
चम्पावत 137 121.9
देहरादून 345.3 119.4
पौडी 134.5 96.2
टिहरी 214.6 64.2
हरिद्वार 435.9 78.4
नैनीताल 185.8 139.1
पिथौरागढ 85.4 117.6
रुद्रप्रया्ग 175.4 119.7
यूएस न्रगर 239.7 107.6
उत्तरकाशी 202.3 86.7
(सभी आंकडे मिमी में)
(अवधि पांच से 12 जुलाई)