कोटद्वार : खोह नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की तेेज बहाव की चपेट में आकर डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ के जवानों ने उसका शव बरामद कर लिया है।
घटना बुधवार की है। 25 वर्षीय लवी शर्मा अपने दोस्तों के साथ खोह नदी में नहा रहा था। इसी दौरान वह तेज धारा की चपेट में आ गया। दोस्तों ने उसे पकडने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। SDRF टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग अभियाना चलाया। सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से एक किलो मीटर आगे उक्त युवक का शव नदी के बीच पाया गया ।