रुद्रप्रयाग : केदानाथ में मंदिर के पीछे ग्लेशियर के पास एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। एसडीआरएफ की टीम ने शव का निकाला।
घटना गुरुवार की है। गश्त के दौरान श्रीकेदारनाथ पुलिस चौकी के जवानों ने ग्लेशियर के पाास एक शव देखा। इस पर उन्होंने SDRF को सूचित किया कि मंदिर के पीछे ग्लेशियर पर गदेरे में एक शव दिखाई दे रहा है.। चूंकि रास्ता अत्यंत दुर्गम है अतः SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर पोस्ट केदारनाथ से SDRF टीम SI धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में जिला पुलिस के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। मंदिर से लगभग 04 किमी की खड़ी चढ़ाई के बाद टीीम उस दुर्गम स्थान पर पहुंची। SDRF टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उक्त शव को श्रीकेदारनाथ स्थित राजकीय चिकित्सालय पहुँचाया। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान के लिए कार्यवाही कर रही है।