रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम के मुख्य पडाव गौरीकुंड में हुए भूस्खलन में लापता लोगों में से तीन के शव मिल गए हैं। दूसरी ओर 16 अब भी लापता हैं। लापता लागों में एक ही परविार के सात लोग शामिल हैं।
गौरीकुंड में एसडीआरएफ का सर्च आपरेशन जारी है। टीम को तीन शव दिखायी दिए हैं। टीम उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा शेष 16 लापता लोगों की तलाश जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन से लापता होने वाले 13 लोगों के अतिरिक्त बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निशा पुत्री बीर बहादुर निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला आंचल करनाली, नेपाल जिनका मौके पर ढाबा था तथा ढाबों में खाना खाने आए धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुन बहादुर निवासी पेरे वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल जिला करनाली नेपाल, चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर एवं सुखराम रावत पुत्र जोरा निवासी चौरा वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल करनाली नेपाल भी घटना के बाद लापता बताए जा रहे हैं।