देहरादून : विकासनगर क्षेत्र में एक वाहन टोंस नदी में समा गया। हादसे में वाहन चालक लापता है। एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है।वह त्यूणी का रहने वाला था।
शनिवार को किसी ने फोन कर एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी। बताया गया कि रात्रि में छिबरो पावर हाउस, कोटि इछाड़ी मार्ग पर टोंस नदी में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें उसका परिजन लापता है। हादसे का शिकार हुआ वाहन तो मिल गया है, लेकिन पदम पुत्र खीमदास ग्राम भटगढी लापता है। दूसरी ओर एसडीआरएफ की टीम ने चीला पावर हाउस से एक शव बरामद किया है। हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।