रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचौली में भारी भूस्खलन से एक व्यक्ित की मौत हो गई। वह नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम ने शव भी बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले भूस्खलन से गौरीकुंड में सात जानें जा चुकी हैं, जबकि 16 लापता है। वहीं फाटा के पास एक वाहन के दबने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि लिंचोली क्षेत्र में लगातार बारिश के दौरान खाली कैंप से पहाड़ी की तरफ गधेरे में नेपाली बसावट में मलवा आने से कपिल बहादुर पुत्र कालू बहादुर उम्र 27 वर्ष सुखद कैलाली आंचल शेती नेपाल मलबे में दब गया। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे और उसका शव मलबे से निकाला। पुलिस के अनुसार वह अपने बच्चों और पत्नी के साथ अस्थाई टेंट में सोया था। बाकी सभी परिजन सुरक्षित हैं।