देहरादून : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं। खुद ही टवीट कर उन्होंने यह जानकारी साझा की कि उनकी पत्नी संजना गणेशन काेे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। उनका विवाह मार्च 2021 में हुआ था। संजना पेशे से खेल पत्रकार हैं।
दरअसल एशिया कप के दौरे काेे बीच में छोडकर जसप्रीत स्वदेश लौट आए। इससे तरह तरह की चर्चाएं थीी। जसप्रीत के टवीट ने इन सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।
पहली बार बुमराह और संजना 2019 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड में मिले थे। हुई थी। बूमराह के अनुसार पहली मुलाकात सामान्य ही थी, लेकिन जैसे-जैसे मिलने का सिलसिला आगे बढ़ा, तब हम आपस में एक-दूसरे को समझने लगे।