देहरादून: कोराेना काल में आउटसोर्स से भर्ती कर्मचारियों को सेवा से निकालने के विरोध में भूूखहडताल जारी है। ये सभी समायोजन की मांग कर रहे हैं। सोमवार देर रात भूख हडताल पर बैठेे एक कर्मी ने खुद को शौचालय में बंद कर लिया। पुलिस प्रशासन ने उसे समझाने के तमाम प्रयास किए लेकिन वह बाहर नहीं आया। बाद में पुलिस कर्मियों ने दरवाजा तोडा तो वह बेहोश मिला।
गौरतलब है कि ये कर्मचारी एकता विहार में दो माह से आंदोलन कर रहे हैं। एक माह से ये लोग भूखहडताल पर हैं। इस बीच उत्तरकाशी के प्रभात नौटियाल का सोमवार क़ो स्वास्थ्य बिगड़ गया। मेडिकल जांच में कीटोन पाजिटिव आने पर उसे अस्पताल मे भर्ती कराने की सलाह दी गई।