देहरादूनः विधानसभा मानसून सत्र शुरू होते ही उम्मीद के अनुसार विपक्ष का हंगामा भी आरंभ हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पहुचते ही विपक्षी सदस्यों ने नारे बाजी शुरू कर दी। वहीं विधायक अनुपमा रावत धरने पर बैठ गईं। उनकी मांग है कि वन गुर्जरों को अधिकार दिए जाएं। इसके अलावा सडी फसल के मुआवजे की मांग को लेकर निर्दलीय विधायक उमेश टै(क्टर पर बैठकर विधानसभ्ा पहुंचे।
इस बीच सदन में डेंगू के बढ़ते मामलों पर भ्ाी चर्चा की जा रही है। इस बीमारी से अब तक प्रदेश में पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
जन्माष्टमी पर्व के मददेनजर अनुुपूरक बजट पारित करने के लिए सत्र देर रात तक चल सकता है। दूसरी ओर कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र को आठ सितंबर चलाने का एजेंडा तय हुआ है। हालांकि विपक्ष सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहा है।