बागेश्वर: बागेश्वर उप चुनाव के लिए मतों की गिनती का कार्य जारी है। भाजपा की पार्वती दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांंग्रेस के बसंत से 2177 से आगे चल रही हैं। पार्वती दाास को 20850 और बसंत को 18673 मत मिले हैं।
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के कारण यह सीट रिक्त हुई। जो भी इस उप चुनाव में जीतेगा उसे लोकसभा चुनाव के लिए एक प्रकार की मनोवैज्ञानिक बढत मिलेगी। इस सीट पर पांच सितंबर को मतदान हुआ और इस दौौरान कुल 56.88 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।