देहरादून: मसूरीु में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने राजफाश कर दिया है। मामले में भाई बहन को गिरफ्तार किया है
दो दिन पहले मसूरी के पास भट्टा गांव के होम स्टे में युवक का शव मिला था। युवक का नाम कपिल था और वह रुड़की का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार एक दिन पहले कपिल अपनी प्रेमिका कुदरत और उसके भाई अब्दुल्ला के साथ आकर ठहरा था।
पूछताछ में युवक और युवती ने बताया कि कुदरत और कपिल एक दूसरे से प्यार करते थे। कुदरत का कहना है कि कपिल ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गया। इस पर कुदरत ने सारी बात अपने भाई को बताया।
दोनों ने कपिल के कत्ल की योजना बनाई। उस दिन तीनों एक ही कमरे में सोए। सुबह करीब चार बजे जब कपिल गहरी नींद में था तो अब्दुल्ला ने चाकू से उसकी गर्दन काट दी। इसके बाद कपिल की कार लेकर हरिद्वार आ गए। यहां कार खड़ी करने के बाद दिल्ली चले गए। हत्या के लिए चाकू हरिद्वार से खरीदा था।