देहरादून: समायोजन की मांग को लेकर 80 दिन से धरना दे रहे कोविड कर्मचारियों ने सोमवार को बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया।
कर्मचारियों ने कहा कि आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनका समायोजन नहीं हो जाता। उत्तरकाशी से आए कर्मचारी संदीप पवार भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
समाजसेवी और आंदोलनकारी भावना पांडे कोविड कर्मचारियों से मिलने एकता विहार धरना स्थल आई और अपना पूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने कर्मचारियों को आर्थिक सहयोग भी दिया और भविष्य मे भी सहयोग देने की बात कही। भावना पांडे ने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि जल्द से जल्द इन कर्मचारियों को नौकरी में वापस लिया जाए। उन्होंने आरोप लगाया की सरकार नई भर्तियां कर रही और कोविड मे काम करने वाले कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है। इस मौके पर संतोष राणा, धनवीर, हिमांशु जुयाल, मुकेश शर्मा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।