देहरादून : ओड मसूरी रोड पर राजपुर में दो युवक खाई में जा गिरे। उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वााले इन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल है। एसडीीआरएफ की टीम ने अस्पतााल पहुंचाया।
देहरादून पुलिस कण्ट्रोल रूम द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि ओल्ड मसूरी मार्ग, राजपुर में 02 युवक खाई में गिर गये जिनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। सूचना पर SDRF टीम मौके के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पहुँचकर लगभग 100 मीटर नीचे खाई में उतरकर उक्त युवकों तक पहुँच बनायी जिसमे 01 व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी व दूसरा व्यक्ति व्यक्ति घायल अवस्था में मिला। SDRF टीम द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को कड़ी मशक्कत करते हुए खाई से बाहर निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया व मृतक को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
युवकों का विवरण
घायल का नाम :- श्री कपिल चौधरी उम्र 30 वर्ष पुत्र श्री ब्रजपाल, निवासी :- सुभाष नगर बणत शामली।
मृतक का नाम :- श्री विनीत चौधरी उम्र 35 वर्ष पुत्र बिल्लू, निवासी :- सुभाष नगर बणत शामली।