ऋषिकेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह यहां देवभूमि, मां गंगा और संतों का आशीर्वाद लेने आए हैं। इसलिए यहां वह कोई राजनीतिक बयान नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि वह पहली बार नहीं, बल्कि हर बार देवभूमि का आशीर्वाद लेकर ही चुनाव मैदान में जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र का विकास हो रहा है। मध्य प्रदेश के विकास के लिए भाजपा जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के गौरवशाली वैभवशाली बनाने के लिए महायज्ञ चल रहा है, जिसमें सभी का योगदान सुनिश्चित करना जरूरी है।
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह के विकल्प के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों में न जाने कहां से इस तरह के अहंकार आ जाता है, कि सब कुछ मुझसे है। व्यक्ति को कभी अहंकारी नहीं होना चाहिए, लाखों लाख कार्यकर्ताओं से पार्टी का निर्माण होता है।
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह ने पधारेे परमार्थ निकेतन पहुंचकर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया तथा वेदमंत्रों और शंख ध्वनि के साथ माँ गंगा का पूजन और अभिषेक किया। साथ ही विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने श्री शिवराज सिंह चौहान जी को नटराज अवार्ड से सम्मानित किया। स्वामी जी ने कहा कि भारत के ऊर्जावान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में ओंकारेश्वर, मान्धाता पर्वत में एकात्मता की मूर्ति का अनावरण तथा अद्वैत लोक का भूमि पूजन एवं शिलापूजन आदि जो कार्य हुये वे वास्तव में अद्भुत है। आपके नेतृत्व में संस्कृति के ये कार्य निरंतर आगे बढ़ते रहें तथा राष्ट्र प्रथम और राष्ट्रीयता की भावना को प्रसारित करने वाले संदेश सर्वत्र प्रसारित हो। समाज में समानता, सद्भाव व समरसता का संदेश आदि गुरू शंकराचार्य जी ने दिया और उस परम्परा को माननीय मोदी जी आगे बढ़ा रहे हैं यह संदेश इसी तरह बढ़ता रहे, यह बहुत जरूरी है।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशेष चर्चा करते हुये स्वामी जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं वर्तमान सरकार को धन्यवाद देते हुये कहा कि वल्र्ड इकनॉमिक फोरम की ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2023 में भारत 146 देशों में 127 वें स्थान पर है। वर्ष 2022 में भारत के 146 देशों में 135वें पायदान पर रखा गया था। ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2023 में भारत का प्रर्दशन बेहतर रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में 146 देशों में भारत ने 26वां स्थान हासिल किया है, जो वास्तव में गर्व का विषय है। शिक्षा के क्षेत्र में सभी स्तर पर लैंगिक समानता हासिल करते हुए भारत का स्कोर 1 है। यह वास्तव में शिक्षा प्रणाली में एक सकारात्मक बदलाव है। रिपोर्ट यह बताती है कि महिलाएं आगे बढ़ने के लिए लगातार शिक्षा की ओर बढ़ रही है, यह वास्तव में इन्डिया राइजिंग का उत्कृष्ट उदाहरण है परन्तु नारियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय समाज में नारियों की स्थिति में वास्तव में परिवर्तन देखने को मिला है। आजादी के इन 75 सालों में हमारी बेटियाँ चाँद पर पहुँच गई हैं, फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं, ओलंपिक में पदक जीत रही हैं, बड़ी-बड़ी कंपनियाँ चला रही हैं, राष्ट्रपति बनकर देश की बागडोर संभाल रही हैं जो हम सभी के लिये गर्व का विषय है। हम व्यावहारिक तौर पर देखें तो कहीं कहीं आज भी नारियों के विकास को बाधित करने वाली कुछ बेड़ियाँ और कुछ सामाजिक बंधन है जिन्हें समाज की सोच में परिवर्तन कर ही बदला जा सकता है।
स्वामी जी ने कहा कि हम 21 वीं सदी में जी रहे हैं ऐसे में बेटियों को भी बेटों की तरह स्वतंत्र अस्तित्व देना होगा ताकि वे शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक व आर्थिक प्रत्येक स्तर पर आगे बढ़ सके। इससे हमारा भारत तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा कि आज परमार्थ निकेतन गंगा जी के तट पर बैठकर ध्यान साधना की और पूज्य स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। संतों का आशीर्वाद हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है । मैं महाराज जी से आशीर्वाद लेने के लिये परमार्थ निकेतन हमेशा आता हूँ। उन्होंने कहा कि माननीय मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र का कल्याण हो रहा हंै। वर्तमान समय में गौरवशाली भारत निर्माण का महायज्ञ चल रहा है उस महायज्ञ में हम कैसे अपना अधिकतम योगदान दे सकते हैं बस यही भाव हमारे भीतर होना चाहिये।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को परमार्थ निकेतन का सद्साहित्य और रूद्राक्ष का दिव्य पौधा भेंट किया।