देहरादून: महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की 30वीं वर्षगांठ पर महिला सशक्तिकरण व नवरात्रि की रौनक देखने को मिली।
महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान के अध्यक्षा अनुकृति गोसाई ने रविवार को हुनर मेले का उद्घाटन किया। इसमें 20 से ज्यादा स्टॉल्स देखने को मिले, जिसमें महिलाओं ने अपनी कला वा हस्तकला का प्रदर्शन किया।साथ ही, अनुकृति गोसाई रावत ने महिलाओं को प्रोत्साहित किया।
उन्होंने सर्टिफिकेट देकर उनका मनोबल बढ़ाया। अनुकृति गोसाई ने बताया कि हुनर मेले का उद्देश्य जिस तरीके से संस्थान 30 साल से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहा है, इसी क्रम में इस साल हुनर मेले के माध्यम से उनकी प्रतिभाओं को और उनके व्यवसाय व्यवसाय को एक मंच देने का काम किया जा रहा है।