देहरादून: डीएवी पीजी कालेज के पीछे की दीवार सडक की तरफ ढहने से हुई युवती की मौत के मामले में पुलिस ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गुरुवार शाम को दीवार ढहने से वहां से गुजर रहे रघुवीर तोमर व उनकी बहन सुष्मिता तोमर गम्भीर रूप से घायल हो गये थे, जिन्हें आसपास के लोगों
मलबे से निकालकर उपचार के लिए निकटतम अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान सुष्मिता की मृत्युु हो गई। घटना के सम्बन्ध में उसके भाई ने इसे कालेज प्रशासन की लापरवाही बताते हुए तहरीर दी। डालनवाला कोतवाली में डीएवी कालेज प्रशासन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
युवती मूल रूप से चकराता की रहने वाली थी।