देहरादूनः गोवा में चल रहे नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के सूरज पंवार ने एथलेटिक्स में प्रदेश के लिए पहला पदक जीता है।
उन्होंने 20 किलोमीटर रेस वाकिंग में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने एक घंटा 27 मिनट में यह रेस पूरी की। इस सफलता में उनके कोच अनूप बिष्ट ने उन्हें बधाई दी है।
देहरादून के प्रेमनगर निवासी सूरज पंवार ने वर्ष 2018 में यूथ ओलिंपिक में पांच हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया था।
सूरज पंवार यूथ ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे। इसके बाद से सूरज ने अपने सफर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में सूरज ने नए रिकार्ड बनाने के साथ कई पदक जीते।