देहरादूनः चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। टनकपुर वासियों को उत्तराखंड परिवहन निगम नए वर्ष की सौगात देने जा रहा है। बताया गया है कि उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा जल्द टनकपुर से देहरादून के लिए सीधी वाल्वो बस सेवा शुरू की जा रही है। सबसे खास बात तो यह है कि परिवहन निगम के अधिकारियों ने इसकी समय सारिणी भी बनानी भी शुरू कर दी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नए वर्ष के पहले ही इस वाल्वो बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस बस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि देहरादून से कुमाऊं मंडल के लिए अभी तक एक ही वाल्वो बस सेवा का संचालन किया जाता है। यह बस सेवा हल्द्वानी देहरादून के बीच संचालित होती है। बीते दिनों टनकपुर में एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए राज्य के मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर से देहरादून के लिए वाल्वो बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री की इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने का काम उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में टनकपुर से देहरादून के बीच दो वाल्वो बस चलाने की तैयारी है। इस संबंध में उत्तराखण्ड परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता को देहरादून टनकपुर के बीच दो वाल्वो बसों के संचालन के लिए शीघ्र समय सारिणी तैयार करने के निर्देश दिए हैं।