हरिद्वार : हरकी पैड़ी क्षेत्र में अवैध निर्माण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे ही एक मामले मेें मंदिर की जगह अवैध रूप से शौचालय व बाथरूम बना दिया गया। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) सिंचाई विभाग व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
पुलिस के मुताबिक, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान मोबाइल चौकी के जरिये क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक मंदिर को हटाकर शौचालय का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। इस पर एचआरडीए से अवर अभियंता बलराम सिंह, सिंचाई विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
स्थानीय नागरिकों ने टीम को जानकारी दी कि इस स्थान पर मंदिर बना था, जिसकी जगह अब शौचालय बनाया जा रहा है। आरोप है कि मंदिर से निकालकर मूर्तियां गंगा किनारे रख दी गईं। वहीं, निर्माणकर्ता ने टीम से वहां पर मंदिर न होने की बात कही। चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि इस मामले में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जांच कर रहा है।