ऋषिकेश: दिल्ली से आये एक कपल को गंगा के बीच प्री वेडिंग शूट के दौरान जान के लाले पड़ गए। नदी का जलस्तर बढ़ने से दोनों डूबने लगे। युवक बेहोश हो गया। इसी बीच, सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने दोनों को बचा लिया।
गुरुवार को चौकी बयासी से SDRF को सूचना मिली कि प्री वेंडिंग शूटिंग के लिए दिल्ली से आये एक युवक युवती डूब रहे है।सूचना पर SDRF पोस्ट बयासी से रेस्क्यू टीम टीम कमांडर दीपक नेगी के नेतृत्व में राफ्ट व अन्य आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। दिल्ली निवासी मानस एवं अंजली अपनी शादी से पूर्व प्री वेंडिंग शूट हेतु बयासी पहुंचे थे।
एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शूटिंग के दौरान अचानक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण यह जोड़ा बीच नदी मे ही फंस गया। SDRF टीम ने समय पर पहुंचकर दोनों को रेस्क्यू किया गया। हादसे में युवक बेहोश हो गया था। SDRF ने प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया।