देहरादून : अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ देहरादून संभाग द्वारा आज नव वर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया मिलन कार्यक्रम के बाद कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई जिसमें शिक्षकों के लंबित विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की गई । बैठक में सर्वप्रथम कार्यकारणी सदस्य जे के श्रीवास्तव के सेवा निविर्थ होने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए संघ द्वारा संमानित किया गया। समांन समारोह के उपरान्त बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा की। चर्चा के दौरान सभी सदस्यों ने एक स्वर में मेडिकल की सुलभ एवं स्तरीय सुविधा दिए जाने की पैरवी की। सदस्यों ने कहा आज की सबसे बड़ी आवश्यकता स्वास्थ्य है जिसके लिये संगठन को पूरे देश के शिक्षकों के लिए केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य कैशलेश योजना को अमलीजामा पहनाना चाहिये ताकि शिक्षक अपना सुलभ इलाज करवा सके ।,
स्थायी स्थानांतरण पालिसी बनाये जाने एवं बार बार उसे ना बदले जाने का सभी ने आग्रह किया साथ ही देहरादून संभाग से हटाये गए हार्ड स्टेशनों की पुनः समीक्षा कर हार्ड स्टेशनों की संख्या पहाड़ की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण पूर्व की भाँति किये जाने की मांग की ! शारिरिक शिक्षक , कला , कार्यानुभव , संगीत एवं पुस्तकालय शिक्षकों को अन्य विषय शिक्षकों की तरह प्रोन्नति दिए जाने एवं अर्जित अवकाश का अनुपात 3/5 के आधार पर किये जाने की मांग संगठन से की !
केंद्रीय विद्यालय एच बी के 2 एवं बी एच ई एल हरिद्वार प्रोजेक्ट स्कूलों के शिक्षकों को समय से वेतन भुगतान पर भी बैठक में चर्चा हुई ! विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में मुख्यालय आने वाले शिक्षकों के लिये स्वागत कक्ष एवं किसी सक्षम अधिकारी को वहाँ नियुक्त किये जाने पर बैठक में चर्चा हुई !
बैठक में निर्णय लिया गया कि देहरादून संभाग के शिक्षकों के लिये एक क्रिकेट प्रतियोगिता एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन संघ द्वारा किया जाएगा जिसके लिये प्रवीन कुमार एवं संजीव उपाध्याय को संयोजक बनाया गया !
देहरादून संभाग के महासचिव डी एम लखेड़ा ने बताया संभाग के जिन स्कूलों को अभी तक राज्य सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध नहीं करवाई गई है के सम्बंध में मुख्यमंत्री को पत्र एवं भेंटकर यथा स्थिति से अवगत करवाया जाएगा , वर्तमान में के वी ऋषिकेश का मामला वन विभाग एवं मोथरोवाला का जिला प्रशासन में लंबित है !
बैठक में राजेश कुकरेती ,नबील अहमद, डीपी थपलियाल, राजेन्द्र भंडारी , देवेंद्र सिंह , वीरेन्द्र भंडारी, विनय कुमार, नवीन चौधरी,एस पी डोभाल,चमन सिंह , करन सिंह, विवेक कक्कड़, पंकज कुमार, ए बी मदान, भूपेन्द्र कुमार, गौरव रावत,