देहरादून : देहरादन में एक कार चालक का हवा में पिस्टल लहराता वीडियो वायरल हुआ हैै।इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। कार चालक पिस्टल दिखाकर आमजन को डरा धमका रहा था और सड़क पर गाली गलौज कर रहा था। आरोपी दूसरे वाहन चालकों को जान से मारने की धमकी देता दिख रहा है।
26 जनवरी को थाना कैंट क्षेत्र से एक राह चलते व्यक्ति द्वारा एक कार चालक का वीडियो बनाया गया। वीडियो एसएसपी के संज्ञान में आने पर थाना प्रभारी कैंट को उक्त कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। उक्त कार चालक की तलाश की गई तो उसकी पहचान विवेक अग्रवाल राजेंद्र नगर गली नंबर 6 देहरादून के रूप में हुई। तत्काल पूरे प्रकरण की जानकारी करते हुए विवेक अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।