देहरादून : लंबी कवायद के बाद भाजपा ने आखिरकार लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड की पांच सीटों में से तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन वर्तमान सांसदों को ही इस बार भी टिकट दिए गए हैं। इनमेें अल्मोड़ा से अजय टम्टा , नैनीताल उधमसिंह नगर से अजय भट्ट और टिहरी गढ़वाल से श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह को उम्मीदवार घोषित किया गया है। गढवाल और हरिद्वार सीट पर उम्मीदवारोंोके चयन के लिए मंथन जारी है।