देहरादूनः भाजपा ने हरिद्वार संसदीय सीट और गढ़वाल संसदीय सीट से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को टिकट दिया गया है। जबकि गढ़वाल संसदीय सीट से अनिल बलूनी को टिकट दिया गया है। गौरतलब है कि पार्टी टिहरी से माला राज्येलक्ष्मी शाह और नैनीताल से अजय भटट व अल्मोडा से टमटा को टिकट दे चुकी है। इसी के साथ पार्टी प्रदेश की पांंचों सीटों पर प्रत्यािशियों का एलान कर चुकी है।
जबकि कांग्रेस ने गढ़वाल सीट से गणेश गोदियाल को टिकट दिया है। उधर भाजपा ने अपने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों रमेश पोखरियाल निशंक और तीरथ सिंह रावत का टिकट काटा है।