हरिद्वार : हरिद्वार में केमिकल बनाने वाली कंपनी पर की जा रही आयकर विभाग की छापेमारी में अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कंपनी के हरिद्वार स्थित बहादराबाद मुख्यालय समेत देशभर के ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी पकड़ी है। इसके साथ ही कंपनी के कार्यालयों और निदेशकों के पास से अब तक करीब 05 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं।
करीब 1000 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनी पर आयकर विभाग ने 27 मार्च को छापा मारा था। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग (उत्तराखंड) ने यह कार्रवाई बहादराबाद स्थित कारपोरेट ऑफिस के साथ ही गुजरात, झारखंड, कोयंबटूर, कोलापुर, दिल्ली आदि के ठिकानों/कार्यालयों पर एक साथ शुरू की। अब तक जारी छापेमारी में आयकर विभाग के अधिकारियों के हाथ अघोषित आय के तमाम प्रमाण लगे। इस दौरान विभाग ने कंप्यूटर हार्ड डिस्क और बड़ी संख्या में दस्तावेज भी जब्त किए हैं। कुछ बैंक लॉकर्स को भी सील करने की बात सामने आ रही है।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक अघोषित आय को लेकर कंपनी के निदेशक विकास गर्ग, सोनिया गर्ग, सुरेश गुप्ता आदि से पूछताछ भी की गई। अब तक की जानकारी के मुताबिक कर चोरी का आंकड़ा 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। कब्जे में लिए गए रिकॉर्ड की जांच भी शुरू कर दी गई है। ऐसे में कर अपवंचना का आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग शनिवार देर रात या रविवार सुबह तक छापेमारी को संपन्न कर सकता है।